कुंडा। कोतवाली के मियां का पुरवा पनाहनगर गांव निवासी सीता देवी (52) पत्नी शंकरलाल घर से जाते समय वाहन की टक्कर से घायल हो गई। मझिलगांव निवासी सलाउदीन (50) वाहन की टक्कर से घायल हो गए। मानिकपुर थाना क्षेत्र के कुशाहिलबाजार गांव निवासी राम मनोहर गुप्ता (56), मियां का पुरवा गांव के मिथलेश कुमार (25), मानिकपुर थाना क्षेत्र के तिवारीपुर गांव निवासी सर्वेश सिंह अतुल कुमार (25), बाघराय थाना क्षेत्र के जाटूपुर जैसावां गांव निवासी सर्वेश सिंह (35), साथी धर्मेन्द्र सिंह (45), बाघराय थाना क्षेत्र के कल्याणगढ़ समसपुर दामू निवासी रामबदन (43) अन्य दुर्घटनाओं में घायल हो गए।