डायट में कला, क्राफ्ट, संस्कृति महोत्सव शुरू

शिक्षकों द्वारा लगाए गए क्राफ्ट स्टाल रहे आकर्षण का केंद्र

बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय कला, क्राफ्ट तथा संस्कृति महोत्सव प्रदर्शनी का शुभारम्भ बुधवार को हुआ। कार्यक्रम के अतिथि डॉ रमा शर्मा और प्रकाश चौबे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। महोत्सव के पहले दिन जनपद के विभिन्न विकासखंडों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिनको प्रमाणपत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया गया। शेष विकासखंडों के शिक्षक गुरुवार को महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे। परिषदीय विद्यालयों में नामांकन, ठहराव और गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से पेंटिंग, मूर्तिकला, क्राफ्ट, वाल पेंटिंग, गीत, नुक्कड़, नाटक, पारंपरिक नृत्य कला, पपेट शो, अभिनय रंगमंच, काव्य पाठ, कलात्मक शिक्षण विधि आदि विभिन्न प्रकार की कलात्मक, रचनात्मक, गतिविधियों में शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। शिक्षकों द्वारा लगाए गए क्राफ्ट स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। अतिथियों ने कला क्रॉफ्ट स्टाल का अवलोकन करके शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। नोडल डॉ गोविन्द प्रसाद सह नोडल प्रवक्ता डॉ रविनाथ और वर्षा पटेल ने कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के कलात्मक और रचनात्मक कौशल के विकास की अनुशंसाओं का सफल क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से क्राफ्ट एवं संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया गया है, जो निपुण लक्ष्य की प्राप्ति में सहायक सिद्ध होगा।

इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ ऋचा शुक्ला, वन्दना चौधरी, अलीउद्दीन खान, कल्याण पाण्डेय, सरिता चौधरी, शशि दर्शन, अमन सेन, रवीश कुमार मिश्र, प्रदीप मालिक, शमीम अंसारी, रामरक्षा, मनमोहन यादव, राजपती, शुभावन वर्मा, अनामिका सिंह आदि उपस्थित रहे।