बस्ती – बस्ती में स्थित दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के 351 विद्यार्थियों ने अपने 26 शिक्षकों के साथ मिलकर गोरखपुर का शिक्षा भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने गोरखपुर के विभिन्न शिक्षाप्रद स्थलों का भ्रमण किया और 7डी मूवी का आनंद लिया।
प्रधानाचार्य गोपाल तिवारी ने कहा कि शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों की मानसिक स्थिति में परिवर्तन आता है और अगले दिन एक नए उत्साह के साथ वो विद्यालय आएंगे, उन्होंने बताया इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से बच्चों के अंदर पढ़ाई का प्रेशर नहीं रहता है उनका माइंड फ्री रहता है, नई एनर्जी के साथ अपना पठन-पाठन का कार्य करेंगे।
निदेशक जेपी सिंह ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चों में ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों के प्रति जानने और उनकी अहमियत को महसूस करने की क्षमता का विकास होता है।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक जे.पी. सिंह, प्रधानाचार्य गोपाल त्रिपाठी एवं शिक्षक शिक्षिकाओ ने विद्यार्थियों के साथ सहयोग किया।