कुदरहा, बस्ती। ब्लाक के सामने सरकारी भूमि पर लोगों द्वारा अबैध ढंग से सरकारी जमीन दुकान रख कर जमीन कब्जा कर रहे है। जिसने बीडीओ ने 22 दुकानदार को खाली करने की नोटिस जारी की है।
ब्लाक गेट के सामने बांउड्रीवाल पर सरकारी भूमि पर बिना अनुमति के 22 लोगो ने दुकान रख लिया। खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने सभी को नोटिस जारी करते हुए एक सप्ताह में दुकान हटाने के निर्देश दिए। नोटिस में विकास खंड के बांउड्रीवाल व राम जानकी मार्ग के बीच गाटा संख्या 56 के कुछ हिस्से पर गैर कानूनी तरीके से स्थाई व अस्थाई दुकान का निर्माण कर कब्जा कर लिए। कब्जा करने वाले किशन, विमलेश पुत्र राम गुलाम, केके ओझा पुत्र राम सहाय, बालगोविंद पुत्र जगपत, चमन, फिदाहुसेन पुत्र रहीम, अंकुरम पुत्र अरूणेश, रमेश पुत्र राम अधारे, जितेंद्र, फूलचंद्र, भक्कू कन्नौजिया पुत्र बुद्धू, किशन पुत्र रविंद्र, मुकेश जायसवाल पुत्र छेदीलाल, रामचंद्र पुत्र श्यामलाल, नबीसरवर पुत्र वाजिद अली, हंशराज पुत्र राम गरीब, रामअज्ञा पुत्र मंगरू, लक्ष्मी प्रसाद पुत्र राजेश, वसीम पुत्र ताज मोहम्मद, अरविंद पुत्र रमेश, शिवमूरत पुत्र रामजतन, अब्दुल जमील पुत्र अब्दुल को नोटिस जारी की गयी है।
खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने बताया कि पूर्वी छोर पर नया गेट बनना है। सभी दुकानदार अबैध कब्जा किए है। एक सप्ताह में सभी को खाली करना है।