रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – कौशल विकास मिशन योजनान्तर्गत जनपद के जिला करागार में निरुद्ध कैदियों के कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता द्वारा फीता काट कर किया गया। जिला कारगार में निरुद्ध कैदियों को प्लम्बिंग एवं इलेक्ट्रिशियन पाठ्यक्रम में प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कैदियों को कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से जिला करागार में निरुद्ध कैदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने तथा स्वावलंबी बनाये जाने हेतु यह प्रशिक्षण कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कैदियों को निष्ठापूर्वक कौशल प्रशिक्षण लेने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रभारी जिला कारागार अधीक्षक, जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन, जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।