छात्रा ने स्कूल बैग रखकर नदी में लगाया छलांग

 

बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर एक छात्रा ने किशोरी ने नदी किनारे अपना स्कूली बैग रखकर छलांग लगा दिया। किशोरी को नदी में छलांग लगाते देखकर प्रत्यक्ष दर्शियो ने शोर मचाया, इसकी सूचना कलवारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कलवारी पुलिस टीम मौके पर पहुंची, वहां मौजूद लोगों से पूंछतांछ कर जानकारी ली।मौके पर मिले बैग के आधार पर छात्रा के भाई ने उसकी पहचान अपनी बहन के रूप में कई। छात्रा की पहचान कलवारी थाना क्षेत्र के चनगहिया निवासी 17 वर्षीय पूजा यादव के रूप में हुई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी नदी में तलाश कराई जा रही है, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है।
जानकारी के अनुसार सरयू नदी के माझाखुर्द घाट पर स्कूली बैग लेकर अपराह्न करीब चार बजे पहुंची एक किशोरी कुछ देर तक नदी किनारे टहलती रही,इसके बाद उसने अपना बैग घाट पर नदी किनारे रखकर नदी में छलांग लगा दी। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझते वह नदी की धारा में विलीन हो गई। इसे देखकर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना बाद मौके पर कलवारी पुलिस, नायब तहसीलदार स्वाति सिंह ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी ली, स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी नदी में तलाश शुरू कराया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मौके पर मिले बैग को लेकर पुलिस चौकी पर चली आई, बैग के आधार पर लोगो से जानकारी जुटा रही थी कि वहां पंहुचे किशोरी के भाई ने बैग से उसकी पहचान की, बताया कि यह बैग उसकी बहन पूजा यादव निवासी चनगहिया थाना कलवारी का है। बताया कि वह कक्षा 12वीं की छात्रा है। फिलहाल उसके नदी में छलांग लगाने का कारण पता नहीं चल पाया है।