.
अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बनने के बाद अयोध्या के प्रति लोगों की आस्था लगातार बढ़ती चली जा रही सभी अपने सारे शुभ अवसरों को अयोध्या में आकर जीना चाह रहे हैं इसी क्रम में जियो इंफ़्रा के मैनेजिंग डायरेक्टर शसतीश राम कुमार गोयल ने अयोध्या बस अड्डे के पास स्थित श्री राम ऑडिटोरियम में विश्वकर्मा जयंती और अपना जन्मदिवस दोनों एक साथ मनाया इस मौके पर आचार्य श्री जनार्दन तिवारी महाराज द्वारा एकदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन हुआ जिसमें उन्होंने श्री राम के गुणों का उनके त्याग का उनके संघर्ष का वर्णन किया और वहां स्थित हजारों की संख्या में जो दर्शक थे वह उनकी कथा से मंत्र मुक्त दिखे इस मौके पर मैनेजिंग डॉक्टर श्री सतीश कुमार गोयल का कहना है कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर जबसे बना है तभी से अयोध्या वासियों के साथ-साथ संपूर्ण राष्ट्र का गौरव बढ़ गया है और हमारे श्री राम ऑडिटोरियम में लगातार हो रही धार्मिक आयोजन संस्कृत आयोजन से यहां की भूमि भी लगातार धन्य हो रही है l इस कार्यक्रम के मौके पर मैनेजिंग डायरेक्टर सतीश कुमार को बधाई देने वालों का ताता लगा रहा जिसमें तमाम प्रशासनिक अधिकारी नेता गन और उनके हजारों प्रशंसक स्टॉफ सहित सभी उन्हें कुछ न कुछ उपहार भेट किया और उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी l वहां उपस्थिति मुख्य रूप से जनरल मैनेजर सुशील चतुर्वेदी तक्षशिला के निदेशक संतोष मिश्रा l निर्देशक तुषार गोयल दुर्गेश पाण्डेय, निखिलेश सिंह ,वीरेंद्र पांडे,उमेश पांडे, नितेश, मंटू,अनुपम मिश्रा,अतुल, रामदर्श वर्मा,दीपेश, अजीत सिंह आदि मौजूद रहे l