सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस बनी जीवन रक्षक कवच डूब रही महिलाओं का किया रेस्क्यू

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या धाम सरयू स्नान घाट पर जल पुलिस की स्थापना होने से श्रद्धालुओं के सुरक्षा की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद स्नान घाटों पर हर दिन लाखों श्रद्धालुओं का आवागम रहने के साथ साथ जल पुलिस की जिम्मेदारी यात्रियों को सुरक्षित स्नान करने के लिए प्रशासन द्वारा दी गई राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश दुनिया से श्रद्धालुओं का आकर्षक अयोध्या की तरफ बढ़ा और हर दिन लाखों की संख्या में दर्शनार्थी अयोध्या आ रहे हैं सर्वप्रथम सुरक्षित सरयू स्नान करने के उपरांत तीर्थ यात्री मंदिरों को दर्शन के लिए जाते हैं जिसमें जल पुलिस की भूमिका अहम बन गई है उनकी सक्रियता से यात्रियों को सुरक्षा मिल रहा है।अयोध्या पावन नगरी में घूमने आयी और सरयू स्नान के समय परिवार की बड़ी लापरवाही से दर्शाना देवी पत्नी अर्जुन दास व दूसरी बिंद्रा देवी पत्नी सुदर्शन दास पता फतेहाबाद हरियाणा की निवासी हैं।इस बीच लगातार नदी का जल स्तर घट रहा है। जिसके कारण लगे जल बैरिकेड के अंदर 9-10 फीट गहराई होने के वजह से स्नान करने उतरी महिलाएं अचानक डूबने लगी। जो ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य,कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद व स्थानीय गणेश सिंह, बजरंगी प्रजापति सुनील पांडे शामिल रहें जल पुलिस की टीम ने तत्काल तत्परता दिखाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए तत्काल गहरे पानी में रेस्क्यू कर दोनों महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाला और उनके परिवार को सुपुर्द किया जिसके कार्य को देखकर उनके परिवार के साथ स्थानीय लोगों ने जल पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद किया अयोध्या में जल पुलिस की तैनाती से अक्सर डूबते लोगों को बचाने में समर्थ होने के साथ लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ावा मिलता है।पुलिस की इस साहसिक कार्य से जनपद अयोध्या ही नहीं आस पास के अन्य जनपदों के साथ जमकर सराहना किया जा रहा है।