रेनू सिंह बनीं अखिल भारत हिंदू महासभा की महिला जिलाध्यक्ष

बस्ती। अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी ने परशुरामपुर ब्लाक की पड़री बाबू निवासी रेनू सिंह को महिला संवर्ग की जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति आदेश अखिल भारत हिंदू महासभा त्रिदंडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि कुमार त्रिवेदी द्वारा जारी किया गया। श्रीमती सिंह की नियुक्ति करते हुए उन्होंने अपेक्षा किया है कि वह हिंदू महासभा त्रिदंडी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी तथा संगठनात्मक रूप से हिंदू महासभा त्रिदंडी को एक माह में जनपद में 45 सदस्यीय महिला कार्यकारिणी का गठन करते हुए पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लक्ष्य  मानकर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।