पटना (बिहार): बिहार राज्य की राजधानी पटना की युवा कवियत्री एवं शिक्षिका (के. वि.) डॉ अणिमा श्रीवास्तव को “टीजीटी हिंदी सेवी सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया है। डॉ अणिमा को यह सम्मान हिंदी दिवस के अवसर पर “दि ग्राम टूडे प्रकाशन समूह” देहरादून द्वारा किया गया है
इसके पहले भी नामचीन संस्थाओं द्वारा डा.अणिमा को सम्मानित किया जा चुका है। जिनमे “काव्य गौरव सम्मान”, “एकजुट सम्मान”, “मातृ सम्मान”, सुमित्रानंदन पंत सम्मान 2024, प्रेमचंद स्मृति सम्मान, हिंदी सेवी सम्मान आदि प्रमुख हैं। ज्ञातव्य है कि खगौल निवासी डॉ अणिमा श्रीवास्तव के माता-पिता ( श्रीमती कुमारी बिंदु- पांडे उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव ) भी शिक्षक थे। डॉ अणिमा 500 से भी अधिक रचनाएं लिख चुकी हैं।इनकी रचनाएं देश विदेश की विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हो रही हैं और आनलाइन आफलाइन, प्रसार भारती और दूरदर्शन के साहित्यिक आयोजनों में इनकी सक्रियता को विशिष्ट पहचान मिल रही है।
डा. अणिमा श्रीवास्तव को “हिंदी सेवी सम्मान ” से सम्मानित किए जाने पर वरिष्ठ कवि/ साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव (गोण्डा) सहित परिवार, सगे संबंधियों, अनेक साहित्यिक मनीषियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाइयां शुभकामनाएं आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।