बस्ती – ख़ैर इन्टर कॉलेज बस्ती के पूर्व प्रिंस्पिल नसीबदार साहब के सुपुत्र , डॉ निहालुद्दीन साहेब का इंतकाल हो गया है,
उनके निधन से आम जनमानस में शोक की लहर दौड़ गई है। ख़ैर इन्टर कॉलेज बस्ती के पूर्व प्रिंस्पिल जनाब नसीबदार साहब के सुपुत्र , फातिमा डेंटल हाल के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद रफीक साहेब के बड़े भाई एवं जिला सिद्धार्थ नगर के एडिशनल चीफ मेडिकल ऑफिसर जनाब डॉ निहालुद्दीन साहेब का इंतकाल हो गया है, आज ज़ोहर की नमाज़ के बाद उनकी नमाजे जनाजा अदा की जाएगी ,
अल्लाह उनके दरजात बुलंद करे
नमाजे जनाजा दक्षिण दरवाज़ा जिला बस्ती स्थित उनकी पैतृक कब्रिस्तान में अदा की जाएगी