9 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी, मारपीट करने में चार पर मुकदमा

 

बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 9 वर्षीय बालिका के साथ उसके घर में ही छेड़खानी करने, शिकायत करने पर आरोपी और उसके परिवार वालों द्वारा मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पीड़िता के पिता का आरोप है कि गांव निवासी 19 वर्षीय नितेश उसकी 9 वर्षीय पुत्री को बदनीयती से उसके ही घर के भीतर लेता गया, घर में ले जाकर उसके साथ छेड़खानी की और भाग निकला। बेटी की आपबीती सुनकर जब उसने इस बारे में आरोपी के परिवार वालों से शिकायत की तो आरोपी, उसकी मां, बहन व एक अन्य महिला ने मिलकर मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।