कपड़े धुल रही महिला के साथ हुई दिन-दहाड़े हुई छिनैती की घटना

बस्ती: परशुरामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौलियाधीश गांव में अकेले घर में कपड़ा धुल रही महिला काे दिन-दहाड़े बेहोश कर बदमाशों ने उसके जेवर छीन कर पैदल ही फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव निवासी कृष्णावती पत्नी शैलेश ने बताया है कि दिन में करीब साढ़े 11 बजे वह मकान के पीछे बने बाथरूम में कपड़े धुल रही थी। अचानक घर के पीछे स्थित खेत की तरफ से दो नकाबपोश लोग आए एक ने उसके चेहरे को किसी कपड़े से कस कर दबा दिया फिर बेहोशी का केमिकल सुंघा दिया। जब तक वह प्रतिरोध करती इतने में मूर्छित हो गई। बदमाश जेवर छीन कर आराम से फरार हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद दोनों नकाबपोश बदमाश पीछे स्थित खेत की तरफ निकल गए। जिस समय बदमाशों ने छिनैती की घटना को अंजाम दिया कृष्णावती के ससुर रामसुधार यादव तथा सास घर से थोड़ी दूर अपने खेत में काम करने गए थे। कृष्णावती घर में अकेली थी। बदमाशों ने कृष्णावती का लााखों रुपये कीमत के मंगलसूत्र समेत अन्य जेवरात छीन लिए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है । कृष्णावती की तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।