बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी पीजी कालेज की एक छात्रा का नंगी फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर चार लाख रूपया मांगने का मामला सामने आया है। पीड़िता के बाबा के अनुसार उसकी पौत्री और उसके बेटे व परिवार के अन्य सदस्यों के मोबाइल नम्बर पर बार- बार फोन कर और मैसेज कर धमकी दी गई कि चार लाख रूपया दे दो नही ंतो तुम्हारी पौत्री का नंगा फोटो वायरल कर देंगे। फोन कर धमकी देते हुए ब्लैकमेल करने से त्रस्त परिवार ने जब फोन और मैसेज करने वाले नम्बरों को साइबर सेल पर लगवाया तो वह नम्बर उसके ही मोहल्ले की रुखसार खातून उर्फ मन्तशा, उसके पिता, पुत्र, और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र निवासी उसके पति, ननद, सास, ससुर का निकला। इसके बाद पीड़िता के बाबा ने कोतवाली थाने में सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस आरोपियों के खिलाफ बीएनएस, आईटी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।