बस्ती । संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में सद्गुरु माता जी की कृपा से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जोनल स्तरीय निरंकारी महिला समागम विशाल रूप में संत निरंकारी सत्संग भवन बस्ती निकट पांडेय बाजार डुमरियागंज रोड पर आयोजित किया गया है संत निरंकारी मिशन के बस्ती के मुखी लालमन चौधरी ने बताया कि प्रयागराज से आयी महिला जोनल समागम अध्यक्षता आदरणीया बहन रस्मी करेंगी। कार्यक्रम स्थान संत निरंकारी सत्संग भवन रविवार 15 सितंबर समय दिन में प्रातः11:00 से 2 बजे तक विशाल महिला समागम चलेगा।
लालमन चौधरी ने बताया कि जोनल महिला समागम में बस्ती मण्डल के कई संत महापुरुषों एवं महिलाओं सभी सेवादल के महात्मा/बहनें प्रतिभा लेंगे जिसमें निरंकारी मिशन के मूल सिद्धांत पर कार्य करने की शिक्षा दी जाएगी।
लालमन चौधरी
मुखी
ब्रांच बस्ती (यूपी) 07007238340