तीन थाना क्षेत्रों से लाखों के जेवरात, नगदी चुरा ले गए चोर

 

बस्ती। जिले के तीन थाना क्षेत्रों से चोर लाखों रूपए के जेवरात, नगदी, कपड़ा व अन्य सामान चुरा ले गए। चोरी के मामलों में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।
गौर थाना क्षेत्र के छितहा गांव निवासी गीता पत्नी स्व. योगेन्द्र शुक्ल ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि चोर उनके घर का ताला तोड़कर घर से सोने का कुंडल, माला, हार, झुमकी, माथ टीका, नथिया, हाथ पलानी, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान का फूल, चेन, पायल, पावजेब, कपड़ा, 25 हजार रूपए नगदी चुरा ले गए।
छावनी थाना क्षेत्र के पचवस निवासी शरद सिंह के अनुसार घर में घुसे चोर आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखा सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली, मंगलसूत्र, पायल, 35 हजार रूपए नगदी आदि चुरा ले गए। जिस समय चोरी की घटना हुई पूरा परिवार रात में खाना खाकर सोने चला गया था। दिन में जगने पर आलमारी खुला और सामान बिखरा देख चोरी की जानकारी हुई।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पचानू गांव में तीन घरों से चोर जेवर, नगदी आदि चुरा ले गए। तीन घरों में हुई चोरी के मामलों में एक ही तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पचानू गांव निवासी रीना पुत्री राम भुआल निषाद की तहरीर के अनुसार चोर उसके घर के दो मंजिला मकान में घुस गए। कमरे में रखे बाक्स का ताला तोड़कर सोने का कान झुमका, मंगलसूत्र, टीका, पावजेब, नथिया, पायल, पर्स में रखा एक हजार रूपया, सुरेश गोंड के घर में टंगे पैंट में रखा 10 हजार रूपए नगदी, संजय गोंड के घर से दो छोटा बक्सा चुरा ले गए। चोरी के इन मामलों में सम्बन्धित थाना पुलिस तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।