लखनऊ। लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में सोमवार को बूंदाबांदी के आसार है। रविवार को लखनऊ में 17.6 मिलीमीटर बारिश हुई। प्रदेश में सबसे अधिक हमीरपुर में बारिश हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार 10 और 11 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदासनगर, रायबरेली, अमेठी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात हो सकती है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 11 से 12 सितंबर तक भारी बरसात की संभावना जताई गई है।