अवनीश मिश्र के जन्मदिन पर सुधीर श्रीवास्तव ने किया आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन

नवोदय साहित्यिक मंच पर मंच के सह-अध्यक्ष साहित्यकार अवनीश मिश्र जी के जन्मदिन के शुभअवसर पर उन्हें मंच के द्वारा आविर्भावांजलि पत्रिका उपहार स्वरूप प्रदान की गयी। आविर्भावांजलि पत्रिका का विमोचन गोंडा की धरा से सुप्रसिद्ध कवि, साहित्यकार, चिंतक, आ० सुधीर श्रीवास्तव जी ने फेसबुक लाइव के माध्यम से किया। आ० सुधीर जी ने बहुत ही शानदार और सारगर्भित तरीके से पत्रिका के विमोचन को सम्पन्न किया और अपने मुखारविंदो से जन्मदिन पर शुभाशीष प्रदान किया। इस पत्रिका का संपादन मंच के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कान्त मिश्र, उपाध्यक्षा डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय एवं अंशुल तीनों के सम्मिलित सहयोग से किया गया। मंच के संस्थापक डॉ. ओउम् प्रकाश मिश्र ने बताया संस्थान द्वारा पदाधिकारियों के जन्मोत्सव पर उन्हें उपहार स्वरूप पत्रिका प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में पत्रिका का 11वां अंक अवनीश मिश्र जी को उनके जन्मदिन पर समर्पित किया गया है। और कहा नवोदय साहित्यिक मंच एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। वरिष्ठ नवांकुर और तमाम नये लोग इतिहास के निर्माण में सहायक बनेंगे। और अपने मनोभाव को आदरणीय सुधीर श्रीवास्तव जी से साँझा किया- हम आप निमित्त मात्र धनुर्धर बने रहें, रण तो *कृष्ण* की कृपा से ही जीतेंगे। मेरे कृष्ण सचमुच कृष्ण हैं। “आज नवोदय मंच उनके चक्र सुदर्शन की सुरक्षा परिधि में सुरक्षित है”। इस अवसर पर मंच के समस्त पदाधिकारी उपस्थित होकर लगातार विमोचनकर्ता आदरणीय श्रीवास्तव जी का हौसला अफ़जाई करते रहे। विमोचन के इस शुभ घड़ी पर डा. ओउम् प्रकाश मिश्र मधुब्रत जी, आ. प्रतिभा पाण्डेय जी, डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय, आ. लवकुश तिवारी माधवपुरी जी, आ. रवीन्द्र वर्मा जी, आ. आशीष मिश्र जी, रचना पाण्डेय जी, कुमुद श्रीवास्तव जी, शशिकला नायक, रूपा माला, गौतम सिंह अनजान, एकता गुप्ता, सहित तमाम कवि कवयित्रियों ने अपनी शुभकामनाओं से मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई। अवनीश जी की शुभकामनाओं का दौर यही तक नहीं थमा बल्कि उन्हें लोग अपनी-अपनी शुभकामनाएं अपनी-अपनी अभिव्यक्ति के माध्यम से मंच पर उन्हें सुबह से देर रात तक देते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *