बहराइच ———कवि संगम संगम लखनऊ सरोजिनी नगर अमौसी एयरपोर्ट के निकट वंदे मातरम सम्मान से नवाजे जाएंगे भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित रचनाकार । जिसमें बहराइच जनपद से भी चार साहित्यकारों को *वंदे मातरम सम्मान 2024* से सम्मानित करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उक्त जानकारी आयोजन संरक्षक शिवनाथ सिंह एवं प्रमुख संयोजक संचालक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने दी। भारतवर्ष के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न साहित्यिक, सांस्कृतिक ,सामाजिक संगठनों को संगठित करके राष्ट्रीय भक्ति की भावना हर जन जन के मन में जागृत करने का मुख्य उद्देश्य उक्त आयोज का केंद्र बिंदु होगा। जिसमें रचनाकारों द्वारा दलगत दुर्भावनाओं से अलग हटकर सर्वधर्म समभाव का संदेश अपनी रचनाओं के माध्यम से दिया जायेगा।रायबरेली साहित्यिक रस का मंच एवं सोशल एंड मोटिवेशनल ट्रस्ट नोएडा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित उक्त आयोजन का स्वागतढ संरक्षण हीरालाल यादव बालिका पीजी कॉलेज सरोजिनी नगर लखनऊ के प्रबंधक राम जी यादव एवं सोशल ट्रस्ट मोटिवेशन मोटिवेशनल टेस्ट के संस्थापक श्री रवीन्द्र नाथ जी करेंगे ।इस अवसर पर बहराइच जनपद से प्रतिष्ठित एवं मशहूर शायर *रईस सिद्दीकी, पी के प्रचण्ड ,सुश्री शिवांगी राज एवं अमित कुमार* को *वंदे मातरम सम्मान* *2024* के लिए चयनित किया गया है । यह सम्मान 8 सितंबर 2024 को हीरालाल पीजी कॉलेज सरोजिनी नगर लखनऊ में आयोजित एक भव्य एवं एतिहासिक कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।