कुशीनगर – जनपद के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के मिसिर पट्टी गांव के बगल चंवर में शुक्रवार को देर सांय ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल लोगों ने मुकामी पुलिस दी लेकिन समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी।
जानकारी के अनुसार कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के मिसिर पट्टी के चंवर में शुक्रवार की देर सांय ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रैक्टर के अधिक गति होने के कारण ट्रैक्टर ट्रॉली खेत में पलट गई। मृतक दोनो ईट भट्ठे पर से ईट लाद कर लेकर गए थे। क्षेत्र के मिश्रीर पट्टी गांव में ईट खाली कर के लौटते वक्त उक्त घटना घटित हुई।
मृतक सगीर अंसारी पुत्र नवाब अंसारी 22 वर्ष, मृतक सन्नी पुत्र रविंद्र खरवार 31 वर्ष थाना कुबेरस्थान क्षेत्र के अमवा बुजुर्ग गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। उक्त घटना को लेकर गांव में मातम का माहौल कायम हो गया है।