अंतरराष्ट्रीय श्रेया क्लब पर सुधीर श्रीवास्तव और मतंग जी के आतिथ्य में जन्मदिन विशेष काव्य गोष्ठी  संपन्न 

हिंदी साहित्य के प्रति समर्पित संस्था अंतर्राष्ट्रीय श्रेया क्लब जिसकी संस्थापक डॉ अर्चना श्रेया है पटल की वरिष्ठ  साहित्यकार शिक्षिका, संचालिका कवयित्री प्रेमलता रसबिंदु  और वरिष्ठ कवि छगन लाल मुथा के जन्मदिन के अवसर पर बधाइयां देने हेतु दिनांक 7 जुलाई को जन्मदिन विशेष काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. आर के तिवारी मतंग, विशेष अतिथि सुधीर श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का प्रारंभ आ ममता सक्सेना द्वारा माँ सरस्वती की सुमधुर वंदना द्वारा हुआ। दोनों साहित्यिक हस्तियों को देश के कोने कोने से उपस्थित साहित्यकारों ने अपने शब्द पुष्पों द्वारा शुभ कामनाएं दीं। इनमें मुख्य रूप से रामनिवास तिवारी आशुकवि निवाड़ी मध्यप्रदेश, राजेश पाण्डेय वत्स छग, रवेन्द्र पाल सिंह रसिक, शिवनाथ सिंह “शिव” रायबरेली, ममता सक्सेना, अविनाश  खरे पुणे, रमेश कुमार द्विवेदी चंचल, प्रियंका भूतड़ा, मानव सिंह राणा ‘सुओम’ अलीगढ़ उत्तर प्रदेश,शोभा  सोनी,प्रवल प्रताप सिंह राणा ‘प्रवल’, बृजबाला श्रीवास्तव सुमन आजमगढ़, विनीता लावानियां बेंगलुरु, कुंवर आनन्द श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

रसबिंदू और मुथा ने उनके जन्मदिन पर आयोजन के लिए श्रेया के साथ  पटल के पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया सभी रचनाकारों ने बधाई संदेश के साथ सुंदर काव्य पाठ किया  विशेष अतिथि मतंग जी ने सुंदर आयोजन की बधाई के साथ आगे भी आयोजन करते रहे कहा सुधीर श्रीवास्तव विशेष अतिथि जिनका सहयोग उल्लेखनीय रहता है। उन्होंने अपने भाव पूर्ण विचार रखें।

संस्थापक डॉ अर्चना श्रेया ने रसबिंदु  और मुथा जी की शान में मुक्तक के साथ सुंदर गीत दोनों को समर्पित किया।देशभर के विभिन्न प्रांतों  से पधारे आगंतुक रचनाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति देकर पटल को सजा दिया।

काव्य गोष्ठी के संयोजक और संचालक सतीश शिकारी जी रहे, जिन्होंने बड़े खूबसूरत ढंग से अपनी भूमिका का निर्वाह किया।

अंत में मतंग जी ने कार्यक्रम की सुंदर विवेचना संग समीक्षा रखी। शिकारी जी को सभी ने सुंदर संचालन करने की बधाई प्रेषित किया। सुधीर श्रीवास्तव  जी  उपस्थित साथियों का उत्साह वर्धन करते रहे।

राजेश वत्स  ने खूबसूरती  से सभी उपस्थित    साहित्यकारों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

सतीश जी ने संस्था के संस्थापक डॉ अर्चना श्रेया को   भव्य आयोजन की  बधाई देते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा अपने नए  अंदाज में किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *