/ खुशखबरी/ मुख्य मंत्री लाड़ली बहन योजना के आवेदन की अंतिम तारीख अब 30 सितंबर तक,,,,


अनुराग लक्ष्य, 4 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
मुंबई वासी बहनों और मांओं के लिए बड़ी अपडेट निकल कर आई है कि अब वोह मुख्य मंत्री लाड़ली बहन योजना के आवेदन पत्र को 30 सितंबर सम्मिलित कर सकती हैं।
महिला एवम बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआत में इस योजना की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई थी, लेकिन अधिकतम संख्या में आवेदन पत्र आ जाने के कारण 31 अगस्त तक किया गया था। लेकिन इस योजना को मिली जबरदस्त सफलता को देखते हुए अब इसे 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
इस योजना के तहत 21 से 65 वर्ष की उन विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1.500 रुपए प्रति माह मिलेंगे। शर्त यह है कि उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
महिला एवम बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि जिन महिला और बहनों ने इस योजना के लिए आवेदन नहीं किया है वोह जल्द से जल्द 31 सितंबर तक अपना पंजीकरण करा लेना चाहिए। उन्होंने आगे यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण की यह क्रांति आगे भी जारी रहेगी।