ई-स्टांपिंग में किया फर्जीवाड़ा, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

 

बस्ती। हर्रैया थानाक्षेत्र में आनलाइन ई-टेण्डरिंग में प्रयोग किए गए स्टांप का दुबारा नोटरी बयान हल्फी में प्रयोग कर फर्जीवाड़ा किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने हरिजनपुर बाबू गांव निवासी रामरतन गौड़ का आरोप है कि सहसराव गांव निवासी अरुण कुमार तिवारी, पूरे हासिम निवासी घनश्याम तिवारी, बयार पूरे गुमान निवासी महेन्द्र पाठक व कुछ अन्य पर कूटरचना कर स्टाम्प पर पार्टनरशिप एग्रीमेंन्ट (सहमति पत्र) तैयार करने तथा नोटरी द्वारा सत्यापित कराये जाने पर पहले ही आनलाइन ई-टेण्डरिंग में उस स्टाम्प का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाया है, कहा है कि दुबारा उसी स्टाम्प का प्रयोग नोटरी बयान हल्फी के रुप में प्रयोग कर आरोपियों ने फर्जीवाड़ा किया। मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और कूट रचना की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।