संस्कार भारती की दायित्व बोध कार्यशाला ग्वालियर मैं संपन्न हुई

 

संस्कार भारती ग्वालियर इकाई द्वारा दायित्व बोध कार्यशाला का आयोजन को महात्मा गांधी विधि महाविद्यालय में किया गया।
संस्कार भारती ग्वालियर महानगर के सभी दायित्ववान कार्यकर्ता एवं सम्मानित सदस्यों उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप मे संघ के श्री विजय दीक्षित जी (संस्कार भारती के मार्गदर्शक) उपस्थित रहे, उन्होंने अपने उद्बोधन मे
” दायित्वों का निर्वाह कैसे हो और कार्यकर्ता का आचरण ” जैसे विषयों पर अपना उद्बोधन दिया। आपने गीता के बारहवे अध्याय का उदाहरण देते हुए किन किन परिस्तिथियों मे कार्यकर्ता को कार्य करना हैं बताया। मध्य भारत प्रांत के महामंत्री श्री अतुल अधोलिया जी ने संघटन मे कार्यकर्ता आपस में कैसे अछे आचरण और विनम्रता के साथ कार्य करें विषय पर प्रकाश डाला। श्री दिनेश चंद्र दुबे जिला इकाई कार्यकारी अध्यक्ष जी ने संघटन के प्रतीक चिन्ह भगवानों नटराज और महत्पूर्ण उत्सवों पर अपना उद्बोधन दिया। श्रीमती अनीता करकरे जी ने संस्कार भारती की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे महात्मा गाँधी विधि महाविद्यालय के चेयरमैन श्री यशपाल सिंह तोमर उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री प्रदीप दीक्षित और शेखर दीक्षित जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री श्री चंद्र प्रताप सिकरवार द्वारा सभी का आधार प्रदर्शन किया गया।