ठोस अपशिष्ट व पंचायत सचिवालय का   उपनिदेशक पंचायत ने किया निरीक्षण

 बस्ती सदर ब्लॉक के महसो ग्राम पंचायत में स्थित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र व पंचायत सचिवालय का निरीक्षण उपनिदेशक पंचायत बस्ती मंडल समरजीत यादव ए डियो पंचायत सहज़ राम ने किया जिसमे घर घर से कूड़ा कलेक्शन ओएसआर के खाते में जमा की गई धनराशि मॉडल गांव की प्रगति ओडीएफ स्थायित्व  के लिए निर्देशित किया इस मौक़े पर ग्राम प्रधान अशोक वर्मा सचिव जितेंद्र अरोरा पंचायत सहायक अर्शी खान समेत तमाम लोग मौजूद रहे