रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि उ0प्र0 खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में मेजर ध्यान चन्द्र जी के जन्म दिवस (29 अगस्त) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस-2024 के शुभ अवसर पर आज जिला स्तरीय जूनियर आयुवर्ग बालकों की 14 वर्षीय हॉकी तथा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ एवं पुरस्कार वितरण उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा द्वारा किया गया।
उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने मुख्य अतिथि को बैच एवं बुके देकर स्वागत किया उसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा मेजर ध्यान चन्द्र जी की मूर्ति पर माल्यापर्ण कर तथा खिलाडियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद, जिला फुटबाल संघ के सचिव बी0के0 विश्वास, जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव व स्टेडियम के समस्त कर्मचारी एवं खेल प्रेमी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि 14 वर्षीय हॉकी प्रतियोगिता का परिणाम में प्रतियोगिता का पहला मैच किसान इण्टर कालेज बनाम खलीलाबाद स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें खलीलाबाद स्टेडियम 01-04 गोल से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से आकाश प्रजापति ने 02 गोल तथा सर्वेश और दिनेश ने 1-1 गोल किये।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच सी0बी0 मिश्रा बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें 01 गोल से उच्च माध्यमिक विद्यालय विजय प्राप्त किया जिसमें राज ने 01 गोल किया
प्रतियोगिता का तीसरा मैच अनील पब्लिक स्कूल बनाम आर्दश इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें अनील पब्लिक स्कूल 02 से विजय प्राप्त किया जिसमें अभय और लक्ष्मण यादव ने 01-01 किये।
प्रतियोगिता का पहला सेमी फाइनल मैच खलीलाबाद स्टेडियम बनाम उच्च प्राथमिक विद्यालय उतरावल के मध्य खेला गया। जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम 03 से विजय प्राप्त किया जिसमें आकाश प्रजापति ने 02 और सर्वेश यादव ने 01 गोल कर अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश कराये।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमी फाइनल अनील पब्लिक स्कूल बनाम हीरा लाल इण्टर कालेज के मध्य खेला गया जिसमें अनील पब्लिक स्कूल 04-01 से विजय प्राप्त किया जिसमें लक्षमण यादव ने 02 गोल और अभय ने 01 गोल कर अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश कराये।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम खलीलाबाद बनाम अनील पब्लिक के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ने 04-02 से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से आकश और सर्वेश ने 02-02 गोल किर अपनी टीम को विजेता बनाई।
इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतियोगिता का पहला मैच खलीलाबाद स्टेडियम बनाम गोडही के मध्य खेला गया जिसमें खलीलाबाद स्टेडियम 18-07 से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से कौशल और विवेक ने 04-04 अंक बनाये तथा गोडही टीम की तरफ से लकी कुमार ने 03 अंक का योगदान किया।
प्रतियोगिता का दूसरा मैच चिलौना बनाम हैसर के मध्य खेला गया। जिसमें चिलौना 42-22 से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से भरत और विराट ने 10-10 अंक बनाये तथा हैसर की तरफ से अवधेश ने 12 अंक बनाये।
प्रतियोगिता का तीसरा मैचा खलीलाबाद स्टेडियम बी0 बनाम उतरावल के मध्य खेला गया जिसमें खलीलाबाद स्टेडियम बी0 ने 16-10 से विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से सतीश तथा किसन ने 06-06 अंक बनाये और उतरावल के तरफ अमन राय ने 07 अंक का योगदान किया ।
प्रतियोगिता का चौथा मैचा चिलौना बनाम स्टेडियम बी0 के मध्य खेला गया। जिसमें स्टेडियम बी0 ने 14-09 से विजय प्राप्त किया। विजेता टीम की तरफ से विवेक मौर्या ने 08 अंक एंव कौशल कुमार ने 04 अंक बनाये तथा चिलौना की तरफ से नितेश ने 07 अंक का योगदान अपनी टीम के लिए किया।
तीसरे स्थान के मैच के लिए स्टेडियम बी0 बनाम चिलौना के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ने 26-16 से विजय प्राप्त कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्टेडियम खलीलाबाद बनाम चिलौना के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ने 36-25 से विजय प्राप्त किया विजेता टीम की तरफ से विवेक मौर्या और अभय ने 12-12 अंक बनाये तथा उप विजेता टीम की तरफ से भरत ने 10 एवं मनीष 06 अंक बनाये। इस तरह स्टेडियम खलीलाबाद विजेता एवं चिलौना टीम उप विजेता रही तथा स्टेडियम बी0 टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि हॉकी तथा कबड्डी प्रतियोगिता को सफलतापूर्ण सम्पन्न कराने में विमलेश ध्रुव, मनोज यादव, निर्मल कुमार, विवेक, ओमप्रकाश, रविन्द्र, कौशल, सत्येन्द्र यादव, गौरव तथा सुधीर, उमेश, कुमारी काजल सिंह, कुमारी सुमन आदि ने निर्णायक की भूमिका निभायी।
उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया है कि दिनांक 30 अगस्त 2024 को जिला स्तरीय जूनियर बालक/बालिका वर्ग की एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जनपद के इच्छुक टीम/खिलाडी प्रातः 08ः00 बजे स्टेडियम में निःशुल्क पंजीकरण कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते है।