बेगमगंज – विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित विभाग स्तरीय संस्कार केन्द्र अभ्यास वर्ग का समापन बेगमगंज ज़िला रायसेन मैं आयोजित हुआ। शारदा विहार द्वारा संचालित संस्कार केदो के प्रमुख और वर्ग मुख्य शिक्षक श्री मुकेश चंद्रवंशी के द्वारा वर्ग के बारे में जानकारी दी गई विद्या भारती सेवा क्षेत्र की शिक्षा का विभागीय पांच दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में अलग-अलग गतिविधियां कराई गई! सत्र के पंचम दिवस के समापन सत्र में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती की वंदना कर अथिति परिचय वा अथिति स्वागत किया गया।जिसमे संस्कार केन्द्र के विभाग प्रमुख श्री गुलाब राव जी मुसरे ने वर्ग प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।भोपाल जिला प्रमुख श्री सुनील जी नागर ने आभार व्यक्त किया,विदिशा जिला प्रमुख श्री राजीव जी शर्मा, शारदा विहार संस्कर केंद्र प्रमुख श्री मुकेश जी चंद्रवशी आज के मुख्य वक्ता श्री शिवराज सिंह जी चौधरी ने हम सभी का मार्ग दर्शन किया। जिसमे मोनिका जैन एडवोकेट भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रांत अध्यक्ष एवं सभी संस्कार केंद्र के आचार्य दीदी भी उपस्थित रहे।
जया अग्रवाल
प्रांत मीडिया प्रभारी