– मोतीपुर रेंज में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम में लगाए गए पौधे
बहराइच ।सरकार द्वारा चलाये जा रहे सात जुलाई तक के वन महोत्सव कार्यक्रम में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन झाला बीट के भरिया जंगल की भूमि पर किया गयाl जिसमें पीपल,पाकड़ ,बरगद,आंवला,जामुन, आदि पंचवटी के पौधे लगाए गए।कार्यक्रम में बोलते हुए वन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वृक्षों के बगैर जीवन संभव नही है। पेड़ हैं तो हम है। इस लिए सभी लोगों को पेड़ लगाना चाहिए।मुख्य अतिथि एस पी वी पी के प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि पेड़ों के नष्ट होने से प्रदूषण एवं पर्यावरणीय असन्तुलन बढ़ा है जिससे प्राकृतिक आपदाएं तथा रोग भी बढ़े हैं। हम सभी को पेड़ो की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा वन देवी की पूजा करके शुरुआत की गई।इस अवसर एस पी वी पी इंटर कालेज सेमरहना के एन सी सी के कैडेटो ने परेड किया ।तथा विभिन्न प्रजाति के पौधों का वृक्षा रोपण किया।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान झाला ,पूर्व प्रधान राजेन्द्रमौर्य,प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल धीरज कुमार, ए एन ओ उपेंद्र दीक्षित, वन दरोगा मनोज मौर्य, वन रक्षक ठाकुर प्रसाद,जोखन मौर्य,वन दरोगा राजाराम ,कमला प्रसाद,अजय कुमार मौर्य सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।