बहराइच – जिले के कर्तनियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज अंतर्गत बीती रात्रि समय लगभग 9 बजे कु. सुहानी पुत्री राम बक्स निवासी ग्राम तनाजा दा. सोमाई गौठी थाना मोतीपुर, जो अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रही थी, कि वन क्षेत्र से निकली तेंदुआ द्वारा अचानक हमला कर बच्चे की गर्दन पकड़ लिया गया।जानकारी के अनुसार बच्ची के चिल्लाने पर उसके माता-पिता तथा ग्रामीणों द्वारा शोरगुल करने पर तेंदुआ कुमारी सुहानी को छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल मोतीपुर एवं का ककरहा के स्थानीय स्टाफ को घटनास्थल पर भेजा गया। स्थानीय स्टाफ द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घायल बच्चे का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिहींपुरवा मोतीपुर में कराया गया। मौके पर तेंदुआ के पग मार्ग भी मिले। प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सकों द्वारा घायल बच्ची को जिला चिकित्सालय बहराइच रेफर कर दिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोतीपुर द्वारा घायल बच्ची के पिता को तत्कालिक आर्थिक सहायता के रूप में 10 हजार रुपया प्रदान किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मोतीपुर को निर्देश दे दिए गए हैं। कि टीम बनाकर घटना वाले क्षेत्रों में दिन रात्रि में पेट्रोलिंग व कैम्पिंग कराएं तथा कैमरा ट्रैप लगाकर हिंसक वन्यजीव के मूमेंट की निगरानी करें। साथ ही आसपास रहने वाले ग्रामीणों को तेंदुआ के मूवमेंट के संबंध में सतर्क रहने हेतु अवगत कराते हुए रात्रि के अंधेरे में घर से बाहर न निकले हेतु जागरूक करें।