बस्ती। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस, समारोह पूर्वक मनाया गया उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त 2023 को चंद्रयान तृतीय का प्रक्षेपण अंतरिक्ष में भारत के द्वारा किया गया और उसका लाइव टेलीकास्ट टेलीविजन के द्वारा विद्यालयों पर भी बच्चों को दिखाया गया आज एक वर्ष पूर्ण होने पर राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप में जनपद के सभी विद्यालयों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के निर्देश पर और खण्ड शिक्षा अधिकारी के पर्यवेक्षण में मनाया गया, इसी क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय आनंद के पर्यवेक्षण में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया और साथ ही प्रधानाध्यापक घनश्याम पांडेय और जनपद के स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह ने अपने विचार रखे, सत्य प्रकाश सिंह सिंह मंजूषा पांडेय, ज्ञानवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे इस अवसर पर बच्चों के द्वारा बनाए गए मॉडल और चार्ट पेपर पर बनाए गए चित्रों का प्रदर्शन भी किया गया आयोजित कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक भाग लेने के लिए बच्चों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया सैटेलाइट, चन्द्र यान आदि के बारे में चर्चा कर जानकारी साझा किया,
किरन दुबे, रोशनी, रिम्पि, अंशिका, जुबरे आलम, रवि राजभर, कन्हैया लाल, देवा, शिवम दूबे, दिपान्शु, रवि, आदर्श, शिवांगी, नाजरीन, आकृति, अंकिता, वंदना, राधा, दीपिका राजभर, किरन कुमारी, प्रियंका, पायल, निधि, सूरज, आसमीन, हिना, प्रिया, अमित, रजनीश आदि की सहभागिता रही।