महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या -प्रभु श्रीराम की पावन नगरी में पूजा सरोज पुत्री रामरेखा सरोज उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी बनियापार थाना मौवली जनपद संत कबीर नगर की रहनी वाली हैं जो सरकारी टीचर है दूसरी प्रिया पुत्री पप्पू मिश्रा निवासी सालेपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती तीसरा आकाश सिंह पुत्र अजय सिंह उम्र 26 वर्ष पता रेहरा बाजार थाना उतरौला जनपद बलरामपुर चौथा सर्वेश पुत्र रामप्रसाद उम्र कबीर 28 वर्ष पता तडवलिया नगर थाना मेहदवाल संत कबीर नगर का रहने वाला है जो इन चारों लोगों ने नये व पुराने सरयू पुल से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसकी सूचना येलोजोन के द्वारा जल पुलिस व एस डी आर एफ को दी गई जिसमें प्रिया पुत्री पप्पू मिश्रा व दूसरा आकाश सिंह पुत्र अजय सिंह को पुल के ऊपर व पूजा सरोज पुत्री रामरेखा सरोज व दूसरा सर्वेश पुत्र राम प्रसाद को गहरे पानी में रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया गया ड्यूटी पर तैनात जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी में रेस्क्यू कर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर नए घाट चौकी को सुपुर्द किया बचाने वाले ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, कांस्टेबल नित्यानन्द यादव,कांस्टेबल दुर्गा प्रसाद, कांस्टेबल लालमणि एस डी आर एफ उप निरीक्षक नर्वदेश्वर मिश्रा आरक्षी पिंटू सिंह व पुलिस मित्र के आलोक कुमार शामिल रहे। इसी प्रकार अपनी जान की परवाह किये बिना तत्परता के साथ सदैव ड्यूटी का निर्वहन करते हैं।