अनुराग लक्ष्य, 18 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता
महंत राम जी गिरी महाराज के एक आपत्ति जनक टिप्पणी से मुंबई की आबो ओ हवा में एक बार तनाव का माहौल बनने के आसार दिखने लगे हैं।
आज कुछ वीडियो के वायरल होते ही महाराष्ट्र राज्य सहित मुंबई के मुंब्रा, माहिम, और धरावी सहित कुछ अन्य इलाकों में भी जगह जगह धरना प्रदर्शन के साथ एक समुदाय में भारी आक्रोश देखने को मिला।
बहरहाल अभी तक ऐसी कोई अनहोनी घटना नहीं घटी है । मुंबई की शांति और अमन में कोई तब्दीली नहीं दिख रही है।
प्रशाशन अपने आप में चुस्त दुरुस्त है। मुंब्रा में चार घंटे की मशक्कत के बाद एफआईआर दर्ज कर दिया गया है। इसी के साथ माहिम और धरावी थाने में मुस्लिम समुदाय का एक बड़ा हिस्सा इस घटना की निंदा करते हुए अपना ज्ञापन सौंप चुका है।
समाचार लिखे जाने तक कहीं भी किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं मिले हैं।