बच्चियों ने पुलिस को राखी बांध किया खुशी का इजहार।

पौली।रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के रिश्ते का प्रसिद्ध त्योहार है, रक्षा का मतलब सुरक्षा और बंधन का मतलब बाध्य है। रक्षाबंधन का पर्व भाई बहनों का पवित्र रिश्तों का त्यौहार खुशियों के साथ मनाया जाता है  इस पर्व मे बहने अपने भाइयों की कलाई में रक्षाबंधन बांध कर उसे तिलक लगाकर अपनी हिफाज़त और भाई की लंबी उम्र की दुआएं करती है। इस मौके पर जिले के प्रसिद्ध विद्यालय ब्लूमिंग बार्डस के बच्चियां और अध्यपिका धनघटा थाना में राखी बांधने थानाध्यक्ष के कक्ष में हाथ मे राखी से सजी थाली जैसे ही लेकर पहुंची तो वहां उपस्थित थानाध्यक्ष और पौली चौकी प्रभारी रजनीश राय सहित अन्य सिपाही खुशी से गद गद हो गये। माशूम बच्चियो ने खुशी खुशी बारी बारी वहां उपस्थित थाना प्रभारी अनिल कुमार सहित सभी पुलिस कर्मियों के कलाई में राखी बांध कर अपने खुशियों का इज़हार किया और साथ सभी से आशीर्वाद लिया थाने का ये खुशनुमा मंज़र देख सभी अधिकारोयों और कमर्चारियों की आंखे खुसी से नम हो गयी, उपस्थित सभी लोगों ने खुशी खुशी खलीलाबाद से आये अध्यपिका और बच्चियों की विदाई किया।इस मौके पर अनिल कुमार, रजनीश राय, जय प्रकाश कुशवाहा,लवकेश यादव, अमित कुमार मद्धेशिया,धनंजय कुमार, सोनू पटेल,सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे।