सात साल की बेटी के साथ किया पिता ने दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

बछरावां,रायबरेली।एक गांव की रहने वाली एक नाबालिक सात वर्षीय बालिका के साथ उसके पिता ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है । घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों में आरोपी पिता के प्रति आक्रोश व्याप्त है । पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है । ग्रामीणों ने बताया कि घटना  रात की है। आरोपित पिता शराब का आदी है। उसने अपनी बेटी से दुष्कर्म किया। मंगलवार सुबह जब उसकी बेटी को चलने फिरने में समस्या हुई। तो उसने पड़ोस की महिलाओं को आपबीती सुनाई । महिलाओं से जानकारी ग्रामीणों को मिली । ग्रामीणों ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय थाने को घटना से अवगत कराया । एक ग्रामीण ने घटना से संबंधित तहरीर दी है । जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है । पीड़ित बालिका की मां मानसिक रूप से विक्षिप्त है । जिसके चलते पीड़िता की बड़ी बहन अपनी बुआ के घर पर रहती है। एक छोटा भाई भी है। जिसे उसकी मां अपने साथ लेकर इधर-उधर घूमा करती है । ग्रामीणों का कहना है, यह बालिका अपने पिता के साथ रहती थी ।आस पड़ोस में खाना मांग कर खा लेती थी । पिता कभी कभार ही खाना बनाता था । तो उसे दे देता था । शराब के आदी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म कर जघन्य अपराध के साथ साथ रिश्तो की मर्यादा को तार तार कर दिया है । ग्रामीणों ने आरोपित को फांसी सजा देने की मांग की है ।
        थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है । घटना से संबंधित केस दर्ज कर किया गया है । दुष्कर्म पीड़िता नाबालिक को बाल संरक्षण गृह भेजा जाएगा।