अनुराग लक्ष्य, 15 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,,,
मैं भारत हूं मेरा इतिहास दुनिया में निराला है
मेरे जलवों से ही फैला जहां में यह उजाला है
मुझे हो खौफ क्यों दुश्मन की तोपों और मिसाइल का
हिफाज़त में मेरे अब भी खड़ा मेरा हिमाला है ।
जी हां, आज पूरा देश आज़ादी के 78 वें वर्षगांठ को पूरे जोश ओ खरोश और उल्लास के साथ मना रहा है। जिधर भी नज़र जाती हैं, भारत मां की जय और बंदे मातरम के उद्घोष के साथ वातावरण तिरंगा मय दिखाई दे रहा है।
मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने परशासकीय भवन में तिरंगे को सलामी दी और ध्वजा रोहड़ किया। इस अवसर पर तमाम पार्टियों के मंत्री और आला अधिकारियों की सहभागिता दिखाई दी।
इस अवसर पर मुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने उद्बोधन में देश के स्मिता और रक्षा की बात करते हुए देश के वीर सपूतों को भी याद किया। साथ ही शिवा जी महाराज के व्यक्तित्व का भी बखान किया।
इसी के साथ बीएमसी कार्यालय, मुंबई दूरदर्शन, अकाशवाडी, धरावी पुलिस थाने और सायन सर्कल का ध्वजा रोहड कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा।
सड़कों पर स्कूली बच्चो की झांकियां और रैलियां लोगों के आकर्षण का केंद्र रहीं।