पौली। पौली विकास क्षेत्र के पीएमश्री योजना में चयनित कम्पोजिट विद्यालय चकिया से बच्चों ने जागरुकता तिरंगा रैली निकाली। ज़िसमें बच्चों ने ग्रामीणों को जागरुक किए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। ग्रामीणों को घरों पर तिरंगा लगाने व कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने की अपील की। रैली विद्यालय से होकर चकियाबाजार, खलीलपुर, धुसवा पहुंची। बच्चों ने भारत माता की जय की जयघोष की नारा लगाते हुए गांव में भ्रमण किए। साथ ही साथ कुछ बच्चे देशभक्ति गीत पर थिरकते दिखे।
मौके पर प्रधानाचार्य बलबीर यादव, आदर्श मणि त्रिपाठी, हरीराम यादव, कौशल यादव, शिवबाबू,महेश्वरी प्रताप, रंजीत कुमार, माया सिंह, स्मिता यादव, उमाशंकर सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं व ग्रामीण मौजूद रहे।