अनुराग लक्ष्य, 13 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
सावन का महीना हो और कजरी न गाई जाए ऐसा कैसे हो सकता है। नागपंचमी और रक्षा बंधन नज़दीक आते ही कजरी गीतों की धुनें कानों में ऐसे टकराने लगती हैं, जैसे कहीं शहनाई बज रही हो।
ऐसे ही इस मौसम में शिवानी मूवीज इंटरनेशनल के बैनर तले ,, सावन में आज जईता बलमू,, भोजपुरी एल्बम मार्केट में आने के लिए बिल्कुल तैयार है। जिसे बीजे सिंह और ज्योति सिंह ने मिलकर गाया है। जिसकी चर्चा अभी से होने लगी है।
जिसको लिखा है रमेश राज मोर्या ने और संगीत से संवारा है मनोज भास्कर ने। निर्माता के रूप में निधि बी सिंह और निर्देशक बीजे सिंह ने अपने निर्देशन में सावन में आजईता बलमू को बनाने में अपनी भरपूर काबलियत का परिचय दिया है।