शादी की नीयत से किशोरी हुई अगवा

बस्ती: अगस्त उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कलवारी थानाक्षेत्र से17 वर्षीया किशोरी की शादी के नीयत से अगवा कर लिए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने किशोरी के पिता की तहरीर पर शमशाद अली निवासी पुरापिरई नकहा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की  जांच पड़ताल आरम्भ कर दी है।