नेपाल की राजधानी काठमांडू में बुधवार को विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में एक बच्चे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित कुल 18 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Tribhuvan International Airport) से उड़ान भरने के तुरंत बाद शौर्य एयरलाइन (Saurya Airline) के विमान में आग लग गई। दुर्घटना के समय विमान में कुल 19 लोग सवार थे।
हादसे का शिकार हुआ कर्मचारी का परिवार
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस हादसे में एयरलाइन के एक टेक्निशन मनु राज शर्मा, उनकी पत्नी प्रिजा खातीवाड़ा उनके चार साल के बेटेआदि राज शर्मा की दुर्घटना में मौत हो गई। प्रिजा ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय में सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में काम करती थीं।