निष्पक्ष ढंग से हो रही है 3 दिन से जांच 

 इंदौर –  मास्टर प्लान 2021 में रीनजल पार्क के लिए आरक्षित सिरपुर तालाब से लगी हुई जमीन पर कटी रामनगर की जाांच जिला प्रशासन ने शुरु कर दी है। दो-तीन दिन से अधिकारी राजा नगर के कब्जे नाप रहे हैं। जांच के दौरान फारुख लम्बू, चंदू कुरील, राजकुमार कुरील और क्षेत्र के कई लोगों के नाम सामने आए हैं जिन्होंने गोदाम बनाकर बेचने खरीदारों ने नोटिस की कॉपी भी उपलब्ध कराई है। अधिकारियों की मानें तो कॉलोनाइजरों के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। ग्राम बांक के सेर्व नंबर 185 और 186 की जमीन पर राजकुमार पिता चंदु कुरील, सेवन स्टार इंटरप्राइजेजस तर्फे फारुख पिता नूर मोहम्म, लखन पिता बालकिशन, फाइव इंटरप्राइजेस, चंदूलाल पिता मूलचंद कुरील व अन्य के द्वारा इंदौर विकास योजना 2021 और मप्र भूमि विकास अधिनियम 2012 के प्रावधानों के विपरीत कैसे राधानगर (औद्योगिक उपयोग) बसाई गई? इसका खुलासा किया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। आदेश के आधार पर संयुक्त कलेक्टर विनोद राठौर, तहसीलदार सत्येंद्र सिंह गुर्जर और पटवारी नवीन वसुनिया मौके पर पहुंचे। एक-एक निर्माण के संबंधित दस्तोवजी व मौखिक जानकारी जुटाई जा रही है। कुछ कब्जेदारेां ने स्वयं को किराएदार बताया। किसी ने बताया कि उसे फारूख लम्बू ने जमीन बेची थी। किसी ने कुरील परिवार का नाम लिया। कुछ दस्तावेज ऐसे व्यक्ति के नाम से साइन मिले जो अग्निहोत्री पेट्रेाल पंप पर नौकरी करता है। अधिकारियों ने सभी की जानकारी एकत्र कर ली। मौके पर राशन दुकान संचालक ललित दवे भी पहुंचा। पहले कार्रवाई का विरोध किया। फिर बताया कि उनके भी प्लॉट हैं। जो एडजस्टमेंट में खरीदे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *