उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी की SCR की अधिसूचना, लखनऊ समेत इन 6 जिलों को किया गया शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ सहित आस-पास के जिले हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली व बाराबंकी को मिलाकर उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) का गठन किया गया है।

एससीआर का कुल क्षेत्रफल 27,826 वर्ग किलोमीटर होगा। एससीआर के गठन के साथ ही सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एससीआरडीए) भी बना दिया है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले एससीआरडीए के उपाध्यक्ष मुख्य सचिव बनाए गए हैं। इस संबंध में आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। एससीआरडीए का मुख्यालय लखनऊ में होगा।

लखनऊ – 45,89,838 – 2528

हरदोई – 40,92,845 – 5986

सीतापुर – 44,83,992 – 5743

उन्नाव – 31,08,367 – 4558

रायबरेली – 34,05,559 – 4609

बाराबंकी – 32,60,699 – 4402

दरअसल, समेकित नियोजित विकास के लिए दिल्ली-एनसीआर प्लानिंग बोर्ड जैसी दूसरे कई प्रदेशों में रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी की व्यवस्था है। उत्तर प्रदेश में भी क्षेत्रीय स्तर पर सुनियोजित विकास सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने लगभग दो वर्ष पहले विभागीय अधिकारियों को उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्रीय विकास प्राधिकरणों के गठन के निर्देश दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *