बस्ती जुलाई उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा किन्नरों के आवास से चोरी करने वाले एक अभियुक्त को बरामद किए गए चोरी के सामान व नकद रूपये के साथ गिरफ्तार-कर लिया है।
आपको बताते चलें कि थाना छावनी पुलिस टीम द्वारा किन्नरों के आवास से चोरी करने वाले एक अभियुक्त नाजिर हुसैन पुत्र ताजवर निवासी ग्राम अमोढा थाना छावनी बस्ती को बरामद किए गए चोरी के 2120(दो हजार एक सौ बीस) रुपए नकद व चोरी गए सफेद धातु के गहने व जेवरात के साथ रामरेखा पुल के पास से हिरासत पुलिस में लेने के उपरान्त आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया है।