पारिवारिक जनों के नाम पर करें पौध रोपण

बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा हाल ही में आहूत पौध रोपण कार्यक्रर्मो संबंधित बैठक में मिले निर्देश के क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा, विकास क्षेत्र दुबौलिया के परिसर में जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह की अगुवाई में पौध रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, बताया कि सभी को अपने परिवारजनो के नाम पर पौध रोपण करने और परिवार के सदस्यों के रूप में उनका ख्याल रखने की अपील किया गया, कार्यक्रम में आम, अमरूद, सागौन, जामुन, सहजन, कटहल, पीपल, बरगद आदि के कुल पौधे रोपे गये, बृहद पौध रोपण कार्यक्रम में छात्र, छत्राओ, बच्चों, महिला और पुरूष अभिभावकों, रसोईयों, अध्यापकों, ग्राम वासियों, ग्राम प्रधान, अध्यापिकाओं की सहभागिता रही, बृहद पौध रोपण कार्यक्रम में सभी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया, इस अवसर पर कुलदीप सिंह, ग्राम प्रधान राधेश्याम वर्मा, प्रधानाध्यापक घनश्याम पाण्डेय, आभा सिंह, मंजूषा पाण्डेय, सत्य प्रकाश सिंह, ज्ञानवेन्द्र सिंह, कमला देवी, विमला देवी, सरिता देवी आदि की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *