इस्लामाबाद – भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ राजनीयिक को तलब कर पाकिस्तान में सिख समुदाय के सदस्यों पर हाल में हुए हमलों पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। सूत्रों ने बताया कि इस वर्ष अप्रैल से जून के बीच सिंखों पर हमले की चार घटनाएं हुई हैं और भारत ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया कि भारत पाकिस्तानी अधिकारी से सिख समुदाय पर हुए इन हिंसक हमलों की ईमानदारी से जांच करें और जांच रिपोर्ट साझा करने की मांग करता है। उन्होंने बताया गया है कि पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, जो लगातार धार्मिक उत्पीडऩ के डर में रहते हैं।