अतुल सिंह राजपूत , यामिनी सिंह ,और संजय पांडेय की तुरहा फिल्म्स प्रस्तुत ‘प्रोडक्शन नं०2’ का भव्य मुहूर्त शिवशंकर (शिव कुमार) के निर्देशन में संपन्न हुआ

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार फ़िल्म का निर्देशन करने जा रहे मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक शिवशंकर (शिव कुमार) बैक टू बैक कई फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसी कड़ी में बड़ा धमाका के रूप में तुरहा फिल्म्स के बैनर तले ‘प्रोडक्शन नं०2’ का ग्रैंड मुहूर्त मुंबई में किया गया है। जिसमें केंद्रीय भूमिका में बतौर नायक अतुल सिंह राजपूत नजर आएंगे। साथ ही अहम रोल में संजय पांडेय यामिनी सिंह व् अन्य कलाकार होंगे साथ ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करते हुए दिखेंगे। इस फ़िल्म के ईपी सरोज कुमार मिश्रा हैं, जिनके देखरेख में बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म बनने जा रही है। पीआरओ बृजेश जायसवाल है

Yamini Singh

Atul Singh Rajput

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *