लखनऊ – प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सपा के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के विरुद्ध चल रही जांच में कानपुर में सरकारी जमीन पर कब्जे के मुकदमे को भी शामिल किया है। ईडी मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर पूर्व विधायक व करीबियों की छानबीन कर रहा है। पूर्व विधायक के विरुद्ध जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है।
कानपुर के जाजमऊ थाने में 25 दिसंबर, 2023 को पूर्व विधायक इरफान सोलंकी, हाजी वसी, शाहिद लारी व कमर आलम के विरुद्ध सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम व धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। दुर्गा विहार, जाजमऊ निवासी विमल कुमार ने उनकी जमीन पर कब्जे का आरोप लगाया था।