प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय रूस दौरे पर हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को बदलते वैश्विक परिदृश्य में बेहद ही अहम माना जा रहा है. यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद उनका यह पहला रूस दौरा है जो रूस-चीन रिश्तों के लेंस से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
तीसरी बार सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पहले विदेश दौरे में रूस की यात्रा पर हैं. यूक्रेन के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से पीएम मोदी का यह पहला रूस दौरा है जिसमें वो 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी का रूस दौरा तीन सालों के अंतराल के बाद ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका समेत पश्चिमी देशों ने यूक्रेन से युद्ध के लिए रूस को अलग-थलग कर रखा है. ऐसे में पीएम मोदी के रूस दौरे पर पश्चिमी देश कड़ी नजर बनाए हुए हैं.