जुलाई उत्तरी नाइजीरिया के कानो राज्य में स्थित इमावा शहर में राजमार्ग पर चल रहे लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे 14 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पीएम न्यूज ने दी।
दुर्घटना तब हुई जब एक ट्रक चालक ने नियंत्रण खो दिया और शुक्रवार की नमाज अदा कर रहे पैदल यात्रियों से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक की चपेट में आने से 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है