प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार कार और बाइक टक्कर में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद कार गड्ढे में पलट गई। हादसे में बाइक सवार दंपती समेत तीन की मौके पर मौत हो गयी। वहीं दो लोग घायल हो गए। कार सवार तीन लोग अयोध्या से दर्शन कर घर वापस जा रहे थे। पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज जांच में जुटी है।
घटना प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा पावर हाउस के पास की है। जहां सामने से बाइक और कार में टक्कर हो गई। जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। कार में सवार तीन लोगों में से दो की मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार सुदामा देवी की भी मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर चला रहा नरसिंह शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
एक ही गांव के रहने वाले थे कार सवार
मुजफ्फरनगर के मुकेश झा, राजन कुमार राय और विशाल कुमार के साथ कार से काशी और अयोध्या दर्शन को निकले हुए थे। कार राजन कुमार राय चला रहा था। शनिवार को यह लोग अयोध्या से दर्शन कर वापस घर जा रहे थे। हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को बाहर निकाला गया। इसमें ड्राइवर राजन कुमार की मौत हो गई थी। जबकि कार सवार विशाल की बदलापुर सीएचसी पर पहुंचने के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
बाइक चला रहे नरसिंह को इलाज के लिए सीएचसी बदलापुर भेजा गया। कार सवार मृतकों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। घटना के बाद थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष सिंह ने बताया की तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।