दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता (श्रीलंका)में भवदीय शूटिंग रेंज के देवेश कुमार पिंटू का हुआ चयन
टेन मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में देवेश कुमार का हुआ चयन देवेश ने अब तक स्टेट नेशनल जैसी प्रतियोगिता में क्वालीफाई कर अनेक मेडल हासिल किया है
देवेश की कड़ी मेहनत से इनका चयन हुआ है
देवेश एक मिडिल क्लास फैमिली से है तब भी देवेश ने कड़ी मेहनत और परिश्रम कर यूपी वा अन्य स्टेट में खेल कर अयोध्या के लिए मेडल हासिल किया देवेश ने इसका पूरा श्रेय अपने मंडल शूटिंग कोच / अध्यक्ष अयोध्या शूटिंग रेंज श्री शनि कुमार वर्मा को दिया इसके अलावा इस सब प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए पूरी तरह से मदद गार बने भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधेश वर्मा को दिया